जीआरपी इटारसी एवं हबीबगंज की गिरफ्त मे जेवरात/मोबाइल चोरी करने वाले शातिर अपराधी
कार्य का विवरण - थाना जीआरपी इटारसी के क्षेत्रांतर्गत रात्रि में ट्रेनों /स्टेशनों एवं विशेष कर महिलाओं के साथ हो रही चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री हितेश चौधरी(भा॰पु॰से॰) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू एवं सुश्री अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के मार्गदर्शन के अनुक्रम में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग, एवं अपराधियों की धरपकड की जा रही थी l
चलित ट्रेनों में अपराध घटित होने के कारण एक ही घटनास्थल होने के बावजूद अपराध की कायमी स्थान अलग-अलग जीआरपी थानों में होने की स्थिति सदैव निर्मित होती रही है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री हितेश चौधरी द्वारा रेल इकाई भोपाल सहित अन्य रेल इकाइयों में घटित होने वाले अपराधों को समग्रता से विश्लेषण करने हेतु निर्देशित किया गया। एक प्रकरण में पंजीबद्ध अपराध की विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों का समानांतर रूप से अन्य अपराधों की विवेचना में भी साक्ष्य को परीक्षण करने की व्यवस्था निर्मित की गई।
थाना जीआरपी हबीबगंज के अपराध क्रमांक 82 /21 में चोरी गए मोबाइल की पतारसी के क्रम में मोबाइल राजा ऊर्फ राज पिता जाहर प्रसाद अहिरवार उम्र 22 साल निवासी किन्द्रोही थाना पथरिया दमोह से बरामद किया गया l राजा से पूछताछ के दौरान थाना हबीबगंज की टीम ने ज्ञात किया कि उसे मंडीदीप में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाले संतोष चौधरी ने यह मोबाइल बेचा है। इस जानकारी के आधार पर थाना हबीबगंज की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए पतारसी के प्रयास किए किंतु संतोष चौधरी को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा चोरी का जो मोबाइल बेचा गया था, उससे संबंधित मोबाइल उपयोगकर्ता को पुलिस ने पकड़ लिया है तो वह घर से फरार हो गया । पुलिस द्वारा जबलपुर,गोटेगांव, नरसिंहपुर, मंडीदीप उज्जैन आदि स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इस कार्यवाही में संतोष चौधरी को पकड़ने में जीआरपी हबीबगंज की पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
संतोष चौधरी ने पूछताछ में बताया कि उसके मामा के लड़के सुनील ने कई चोरी के मोबाइल बेचने के लिए दिए हैं। संतोष चौधरी चोरी के ऐसे मोबाइलों को प्राप्त करके अपने ही क्षेत्र में रहने वाले अन्य निवासियों को बेचता था। संतोष चौधरी की निशानदेही पर तीन अन्य मोबाइल बरामद हुए, इन मोबाइलों के बारे में विवेचना करने पर तथ्य ज्ञात हुआ कि वे अन्य तीन अपराधिक प्रकरणों में चुराए गए मोबाइल हैl मोबाइल उपयोगकर्ता एवं संतोष चौधरी के खिलाफ थाना जीआरपी हबीबगंज एवं थाना जीआरपी भोपाल में पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में कार्यवाही धारा 413 भारतीय दंड संहिता के तहत की जाकर इन्हें जेल रवाना किया गया है, इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों के खिलाफ पतासाजी सघनता से की जा रही है। एक बड़े आपराधिक गिरोह के खुलासा की पूरी संभावना है l
तरीका वारदात :-
Ø मुख्यतः महिला यात्रियों को बनाते थे निशाना ।
Ø मुख्यतः स्लीपर/ जनरल का टिकिट लेकर करते थे सफर।
Ø घटना के लिए छोटे स्टेशनों का चयन करते थे।
Ø ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी होने पर नीचे उतर कर स्लीपर कोच के सामने जाकर रेकी करते थे ।
Ø ट्रेन के स्टेशन से चलते ही स्नेचिंग कर लेते थे।
Ø घटना के लिए अधिकांशतः मध्य रात्रि के बाद की ट्रेने निशाने पर रहती थी।
Ø जिस ट्रेन में यात्रा करते थे उस ट्रेन की रेकी कर स्लीपर कोच में खिड़कियों के पास बैठे महिला यात्रियों को बनाते थे निशाना ।
Ø रनिंग ट्रेन में चार्जिंग में लगे मोबाइल को चुराने मे l
Ø आरोपीगणों द्वारा घटित अपराध –
क्र०
अपराध क्रमांक/ धारा
थाना
चोरी मशरुका
3
अप0क्र0 82/21 धारा 379,411,413 भादवि
जीआरपी हबीबगंज
एक मोबाईल वावो कंपनी कीमत कुल 19999/-
4
अप0क्र0 153/21 धारा 379,411,413 भादवि
जीआरपी हबीबगंज
एक मोबाईल वावो कंपनी कीमत कुल 8000/-
5
अप0क्र0 565/21 धारा 379,411,413 भादवि
जीआरपी भोपाल
ओप्पो ए- 7 लाल कलर कीमती कुल 5000/-
6
अप0क्र0 566 /21 धारा 379,411,413 भादवि
जीआरपी भोपाल
विवो एस - 1 प्रो काले रंग का कीमती कुल 18000/-
गिरफ्तार आरोपी-
1. संतोष चौधरी पिता गेंदालाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी आनंद कंपनी कम्पउण्डर के अंदर मण्डीदीप जिला रायसेन म०प्र० ।
2. गिरधर तिवारी पिता विद्दाधर तिवारी उम्र 29 साल निवासी ग्राम तिल हरवा थाना मूर्तिगंज जिला गोंडा उ0प्र0 हाल अनन्त स्पानिंग मंडीदीप जिला रायसेन म.प्र. l
बरामद माल 04 मोबाईल l
सराहनीय भूमिका - सुश्री अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी ,निरी० विभेन्दु टांडिया,जीआरपी थाना प्रभारी हबीबगंज उनि महेंद्र सोमवंशी ,सउनि विजय तिवारी, सउनि आर.डी.टेकाम, आर.नजर, आर विक्रम, आर 22 मुकेश शुक्ला , आर0 495 अमित सक्सेना की सराहनीय भूमिका रही I
जारीकर्ता
प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम
रेल भोपाल
दूरभाष – 0755-2572300